रांची
टीम sportsjharkhand.com |
जम्मू में आयोजित 48वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। झारखंड बालक और बालिका दोनों टीमों ने अपना-अपना मैच जीता है।
जिसका परिणाम इस प्रकार है
झारखण्ड बालकों की टीम ने प्रथम मैच में आसाम को 3-1 से 25-21, 22-25, 25-13, 25-22 अंकों से पराजित किया है। दूसरे मैच में कड़े संघर्ष में राजस्थान से 1-3 सेटों से
21-25, 22-25, 25-23 20-25 से पराजित हुई। वहीं तीसरे मैच में झारखंड ने मध्यप्रदेश को 3-0 से 25-19, 25-23, 25-23 पराजित किया। झारखंड ने महाराष्ट्र को 3-0, अंकों से 26-24, 25-15, 25-22 से पराजित कर अगले दौर की उम्मीद बढ़ाई।
इधर झारखंड की बालिका टीम ने लद्दाख को सीधे सेटों में 25-2-25-23-25-11 अंकों से पराजित किया है।