रांची
टीम sportsjharkhand.com |
इंडियन पियरे दे कूबरटीन (आईपीसीए) की टीम 13वीं इंटरनेशनल सीआईपीसी यूथ फोरम (CIPC Youth Forum) में भाग लेंगी। यह यूथ फोरम सीआईपीसी के तत्त्वाधान में जर्मनी के म्युनिक में आयोजित होगी। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत खेल मंत्री ने भी किया है। उन्होंने फ्लैग ऑफ कर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इंटरनेशनल यूथ फोरम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है। इससे पहले साझा झारखंड में फ्लैग ऑफ सेरेमनी का आयोजन किया गया था। जहां आईपीसीऐ के प्रेसिडेंट दिलीप तिर्की, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, वाईस प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य और शिवेंद्र दुबे शामिल हुए।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भारतीय दल दो बार इंटरनेशनल यूथ फोरम में भाग ले चुकी है और अच्छा प्रदर्शन किया है। म्युनिक में आयोजित यूथ फोरम का आयोजन 1 से 7 नवम्बर तक होगा।
भारतीय दल में शामिल प्रतिभागी
स्नेहा सिंह कंडुलना, अंशु प्रिया बाखला, आयशा एंजेला लकड़ा, शलोम नोआह चेन और मैनेजर डेनिस डावसन।