रांची
टीम sportsjharkhand.com |
जवाहर विद्या मंदिर श्यामली की मेजबानी में आयोजित इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 में बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली ने खिताब अपने नाम किया।
बताते चलें कि रांची की जेवीएम श्यामली स्कूल की मेजबानी में 20 से 23 अक्टूबर तक इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया गया था। जिसमें सीबीएसई से जुड़े स्कूल शामिल हुए थे। बालक वर्ग में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली द्वितीय स्थान, ब्रिजफोर्ड स्कूल तृतीय और बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल द्वितीय, डीएवी बरियातू स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में आर्मी स्कूल इस टूर्नामेंट में विजेता बना है। जबकि बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली इस खिताब को जीता है। इस कार्यक्रम के समापन के मौके पर MECON के चीफ जनरल मैनेजर आर एस रमन शामिल हुए।