रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान और बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय बुंडू की टीम रांची जिला खो-खो प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया है।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय बुंडू सीनियर टीम ने कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र को 17-12 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बुंडू की ओर से कप्तान वर्षा कुमारी, सुनिता कुमारी, काजल कुमारी और नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से कप्तान प्रीति कुमारी, शिखा गोराई, सिम्पी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया। तृतीय स्थान यानि कांस्य पदक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू जुनियर टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेड़ो को संघर्ष पूर्ण मैच में 19-15 अंकों से हराकर प्राप्त किया।
बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान ने नेेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र को कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में 28-23 अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान संजय कुमार, शनि कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार एवं नेशनल योग की ओर से कप्तान सुभाष गांगुली, उपकप्तान शुभम सिंह, शिवा कच्छप , करण लोहरा ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन जीत लिया।
तृतीय स्थान यानि कांस्य पदक कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल रातू ने कड़े संघर्ष पूर्ण में कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड को 19-17 अंकों से पराजित कर प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का ट्रॉफी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय बेड़ो को दिया गया। पूरे प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अनुधावक डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के दुर्गा कुमार, सर्वश्रेष्ठ धावक कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल रातू के भानु प्रताप एवं बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक निशा कुमारी, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की आरूषि कुमारी को मिला।