रांची
टीम sportsjharkhand.com |
देवघर स्थित कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 15, 16 और 17 दिसंबर को स्कूल ओलंपिक गेम का आयोजन किया जाएगा।
एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, हैंडबॉल, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, रस्साकशी, चेस, टेनिस, क्रिकेट 8-8 ओवर और योगा जैसे खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। एथलेटिक्स, बैडमिंटन चैस को दो वर्गों में बांटा गया है। क्लास 4 से क्लास 8 और 9 और 10 के छात्र और छात्राएं। वहीं ताइक्वांडो में 20 किलो से 50+ किलो वर्ग तक रखा गया है। कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं रस्साकशी में ओपन एंट्री लिया जाएगा।
एक स्कूल से एक टीम भाग लेगी।
13 नवंबर 2022 को ट्रॉफी ट्राफी का अनावरण किया जाएगा। सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले को विजेता ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। सभी विजेताओं को मेडल से नवाजा जाएगा। जिला खेल प्राधिकरण एवं जिला ओलंपिक संघ के तत्वधान में पूरा कार्यक्रम होना तय हुआ है। प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया की 25 तारीख तक सभी स्कूलों को चिट्ठी और फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं 25 नवंबर इंट्री की अंतिम तिथि होगी।