रांची
टीम sportsjharkhand.com |
FIFA U17 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल झारखंड की छह महिला खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की है। मौके पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का खुले दिल से स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बैठक के दौरान सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे, खेल सचिव मनोज कुमार और खेल निदेशक सरोजिनी लाकड़ा मौजूद रहीं।
sportsjharkhand.com की खबर के बाद इन खिलाड़ियों के कोच को भी स्टेट गेस्ट हाउस से बुलवाया गया।
पता हो कि sportsjharkhand.com ने जब कोच को बुलावा नहीं मिलने का मामला उठाया। उसके बाद अधिकारियों की नींद खुली और खबर प्रकाशित होने के कुछ देर बाद ही विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर गया। विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोच आनंद कुमार गोप और सोनी कुमारी को उपस्थित रहने को कहा। दोनों कोच निजी वाहन से प्रोजेक्ट भवन पहुंचे थे। गौरतलब है कि इससे पहले खिलाड़ियों को प्रोजेक्ट भवन भेजा जा चुका था।
सीएम ने कहा
जोहार चैम्पियंस !
फीफा वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करना और मैदान में दमखम दिखाना, महिला फुटबॉल में देश को विश्व पटल पर ले जाना गौरवान्वित करने वाला क्षण है। टीम इंडिया समेत झारखण्ड की हमारी होनहार बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप आगे बढ़ें, आपका भाई आपके साथ है।