रांची
टीम sportsjharkhand.com |
गुमला जिले के खिलाड़ियों द्वारा लगातार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। जिले की दो बच्चियां U 17 FIFA वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही हैं वहीं शनिवार को U 18 एशियन चैंपियनशिप में आशा किरण बारला ने 800 मीटर का स्वर्ण पदक जीता है। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का सकारात्मक संदेश प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अन्य खिलाड़ियों तक पहुंचे, इसी भावना के साथ उपायुक्त सुशांत सौरभ की पहल पर गुमला जिले के सभी प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को एकसमान किट देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए तत्काल 10 लाख रुपए की राशि निर्गत की गई है। जरूरत पड़ने पर और राशि निर्गत की जाएगी।
5 आवासीय व 9 डे बोर्डिंग सेंटर के खिलाड़ी होंगे लाभान्वित
गुमला में राज्य सरकार द्वारा 14 प्रशिक्षण केंद्र हैं, जिनमे से 5 आवासीय केंद्र हैं जबकि 9 डे बोर्डिंग सेंटर हैं। सभी सेंटर मिलाकर अधिकतम 350 खिलाड़ियों को किट देने का निर्णय लिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी मिलेगा किट
सिर्फ सरकार द्वारा संचालित सेंटर के खिलाड़ी को ही नहीं वर्तमान में राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करनेवाले खिलाड़ियों को भी किट दिया जाएगा।
क्या क्या रहेगा किट में
प्रत्येक खिलाड़ी को एडिडास व नाईकी जैसे ब्रांडेड कंपनियों का ट्रैक सूट, टी शर्ट, जूता व मोजा दिया जाना है।
कई वर्षों से सेंटर के खिलाड़ियों को नहीं मिला है किट
राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय व डे बोर्डिंग सेंटर के खिलाड़ियों को पिछले 3 वर्षों से किट नहीं मिल पाया है। ऐसे में गुमला जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस पहल का सकारात्मक प्रभाव खिलाड़ियों पर पड़ेगा।