रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के मेकॉन स्टेडियम में गुरुवार से स्वर्गीय देवल सहाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेकॉन और सीसीएल के बीच खेला गया। जिसमें मेकॉन की टीम 7 विकेट से CCL को हराकर जीत हासिल की है।
उद्घाटन सत्र के दौरान मेकॉन के CMD सलिल कुमार और CCL के CMD पीएम प्रसाद भी शामिल हुए।
उद्घाटन मैच MECON और CCL के बीच खेला गया। इस मैच को 7 विकेट से मेकॉन की टीम ने सीसीएल को हराकर जीता। मैन ऑफ द मैच राजू पांडे बने।
दूसरे मैच साईं सीए बनाम रॉक मेंस टीम के बीच खेला गया। इस मैच को रॉक मैंस ने 9 विकेट से जीता है। मैन ऑफ द मैच अनमोल बना है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी 9:00 बजे से मैच खेले जाएंगे। एक दिन में दो मैच खेले जा रहे हैं।शनिवार को भी टूर्नामेंट के दो मैच होंगे। वहीं रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।