रांची
टीम sportsjharkhand.com |
शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरगांई गांव के बुढ़ीबागी मैदान, ओरमांझी में किया जाएगा।
युवा पावर फुटबॉल क्लब, गुरगांई के देखरेख में तीन दिवसीय प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर तक होने वाली है। जिसमें कुल 16 टीमें भाग लेगी। विजेता टीम को 15 हजार नगद बड़ा खस्सी एवं शील्ड दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 11000 हजार रुपये नगद छोटा खस्सी एवं शील्ड जबकि तृतीय पुरस्कार 4100 रुपये नगद एवं फुटबॉल और चतुर्थ 4100 रुपये नगद एवं फुटबॉल देकर सम्मानित किया जाएगा।