रांची
टीम sportsjharkhand |
रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 40 दिवसीय युवा कबड्डी सीरीज का आयोजन किया गया है। मानसून एडिशन के तहत यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट के 23वें दिन चैलेंजर राउंड के पांचवें दिन के मुकाबले आयोजित किए गए।
जिसका परिणाम इस प्रकार है…
23वां दिन.
मैच नंबर – 92
पेरियार पैंथर्स बनाम मराठा मार्वल्स
चैलेंजर राउंड के सातवें दिन के पहले मुक़ाबले में हरियाणा के पेरियार पैंथर्स ने उत्तरप्रदेश के मराठा मार्वल्स को हराया।
फाइनल स्कोर:
पेरियार पैंथर्स-44
मराठा मार्वल्स-35
बेस्ट रेडर – विक्की माला (पेरियार पैंथर्स) 13 अंको के साथ बेस्ट डिफेंडर – नितेश कुमार (पेरियार पैंथर्स) 5 अंको के साथ कबड्डी का कमाल – अजय गुलिया (पेरियार पैंथर्स) तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 93
अरावली ऐरोस बनाम हम्पी हीरोज
चैलेंजर राउंड के सातवें दिन के दूसरे मुक़ाबले में राजस्थान के अरावली ऐरोस ने हरियाणा के हम्पी हीरोज को हराया।
फाइनल स्कोर:
अरावली ऐरोस-52
हम्पी हीरोज-37
बेस्ट रेडर – विशाल चहल (हम्पी हीरोज) 14 अंको के साथ बेस्ट डिफेंडर – लोकेश घोसलिया (अरावली ऐरोस) 7 अंको के साथ कबड्डी का कमाल – गंगाराम (अरावली ऐरोस) दोनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 94
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम मुर्थल मैग्नेट्स
चैलेंजर राउंड के सातवें दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरियाणा के काज़ीरंगा रहिनोस ने हरियाणा के ही मुर्थल मैग्नेट्स को हराया।
फाइनल स्कोर:
काज़ीरंगा रहिनोस-31
मुर्थल मैग्नेट्स-24
बेस्ट रेडर – सचिन खर्ब (काज़ीरंगा रहिनोस) 7 अंको के साथ बेस्ट डिफेंडर-राहुल कलिरावना (काज़ीरंगा रहिनोस) 8 अंको के साथ कबड्डी का कमाल – योगेश दहिया (काज़ीरंगा रहिनोस) तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया