रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इसे लेकर टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है।
हालांकि इस अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह नहीं दिख रहा है। जो क्रिकेट के प्रति रांची में जुनून हमेशा से देखा गया है। वह जुनून इस मैच को लेकर नहीं है। दर्शकों की माने तो उनके पसंदीदा कई ऐसे स्टार प्लेयर है, जो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस वजह से लोग इस क्रिकेट मैच को देखने पहुंचेंगे तो जरूर, लेकिन उस उत्साह के साथ नहीं। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले, इस मैच की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं और शिखर धवन को देखने दर्शक जेएससीए स्टेडियम जरूर पहुंचेंगे।
क्रिकेट प्रेमियों की माने तो इस मैच में शिखर धवन को छोड़ एक भी स्टार प्लेयर नहीं है। इस वजह से लोग टिकट खरीदने कम पहुंच रहे हैं और इस मैच से किनारा कर रहे हैं। आज तक जितने भी क्रिकेट मैच जेएससीए(JSCA) स्टेडियम में हुए हैं। उस दौरान टिकट खरीदने को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों की हुजूम उमड़ती रही है। लेकिन इस मैच को लेकर टिकट खरीदने की उस तरीके का भीड़ नहीं देखी जा रही है। लोग अहले सुबह से ही कतार बद्ध होकर टिकट खरीदने जेएससीए स्टेडियम के टिकट काउंटर में जुट जाते थे। लेकिन इस मैच में वैसी जुनून नहीं देखी जा रही है। हालांकि लक्ष्य के अनुरूप टिकटों की बिक्री होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि जेएससीए के काउंटर से कितने टिकट बिके और ऑनलाइन कितने टिकट खरीदे गए। फिलहाल टिकटों की बिक्री जारी है।
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के साथ जेएससीए ( JSCA) स्टेडियम के वेस्टगेट की ओर बनाए गए टिकट काउंटर में टिकटों की खरीद बिक्री हो रही है। एक व्यक्ति को आधार कार्ड के फोटो कॉपी के साथ तीन ही टिकट दिए जा रहे हैं।