रांची
टीम sportsjharkhand.com |
JSCA (पूर्व में BCA) के पूर्व उपाध्यक्ष व अमिताभ चौधरी को क्रिकेट प्रशासन का ककहरा से परिचय करानेवाले देवल सहाय के स्मृति में 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022 तक मेकॉन स्टेडियम में देवल सहाय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। मौके पर MECON के CMD सलिल कुमार और CCL के CMD पीएम प्रसाद प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
16 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। देवल सहाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड के DGP नीरज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि ADGP आर के मल्लिक और MECON के डायरेक्टर संजय कुमार शामिल होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय सहाय की पत्नी डॉ मीणा सहाय और पुत्र अभिनव आकाश सहाय के नेतृत्व में किया जा रहा है। पता हो कि देवल सहाय MECON और CCL दोनों जगह उच्च पदों पर कार्यरत थे।
इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही है
जो इस प्रकार है…
मेकॉन, सीसीएल, रॉकमेंस और साई मोरहाबादी।