रांची
टीम sportsjharkhand.com |
6th महात्मा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में हुलहुन्दू (Hulhundu) फुटबॉल क्लब ने ब्लैक टाइगर को 7-6 से हराकर इस टूर्नामेंट को जीत लिया। काफी रोमांचक मैच के साथ इस टूर्नामेंट का समापन हो गया।
निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल के बराबरी पर थे। हुलहुन्दू एफसी के डेविड ने मैच के 6 मिनट में पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। फिर ब्लैक टाइगर के रोहित ने 29वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्धारित समय तक निर्णय नहीं होने पर किक फ्रांम पेनल्टी मार्क्स का सहारा लिया गया। जिसमें हुलहुन्दू एफसी ने ब्लैक टाइगर को 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जीवन मुंडा को बेस्ट गोल कीपर का खिताब मिला। मिडफील्डर का खिताब रोहन कक्ष्यप को दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डेविड को मिला।
समापन के मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा शामिल हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अशोक सेनापति, सुबोध महतो समेत कई गणमान्य शामिल हुए।
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट टीम को 18-18 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। रनर टीम को 90 हजार और विनर टीम को एक लाख 30 हजार रुपए और शील्ड प्रदान किया गया। भारी बारिश के बावजूद लगभग 5000 दर्शकों ने मैच का लुफ्त उठाया।