रांची
टीम sportsjharkhand.com |
9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ओटीसी मैदान में हेहल स्पोर्टिंग, रांची के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बाबा कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।
बैठक में टूर्नामेंट के भव्य और सफल आयोजन के लिए सभी उपसमितियों के कामकाज की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के संरक्षक और सांसद संजय सेठ ने टूर्नामेंट के सफल और भव्य आयोजन के लिए कई सुझाव दिए।
खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक से बढ़कर एक टीम हिस्सा लेंगी और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।