रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सरोजिनी लकड़ा के खेल निदेशक बनने के बाद निदेशालय एक्शन मोड में है। शनिवार यानी आज छुट्टी रहने के बावजूद खेल निदेशक, निदेशालय पंहुचे और जिला खेल पदाधिकारियों को 7 अक्टूबर को सभी कागजातों के साथ समीक्षा बैठक में आने के लिए पत्र जारी किया।
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है, कि 7 अक्टूबर को 11:30 बजे से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के खेल-कूद और युवा कार्य निदेशालय के सभागार कक्ष में सभी जिलों के खेल पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक होगी। बैठक में जिलो में संचालित आवासीय और डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्रों के संबंध में जानकारी ली जाएगी। इन प्रशिक्षण केंद्रों में आवास की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, खेल किट उपकरण की उपलब्धता, संबंधी तमाम जानकारियां ली जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष आयोजित खेल प्रतियोगिताओं पर हुए व्यय के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी। मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता और सहाय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना और तैयारी की जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित राशि के व्यव की स्थिति की भी जानकारी हासिल की जाएगी। जिलों में स्थित खेल स्टेडियमों का हालत के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी। आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्रों में मरम्मती की आवश्यकता पर भी चर्चा होगी और भी विभिन्न मुद्दों को लेकर इस बैठक में सभी जिलों के खेल पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से चर्चा होनी है।