रांची
टीम sportsjharkhand.com |
क्रिकेट प्रेमियों के लिए 9 अक्टूबर का दिन खास होगा। क्योंकि इसी दिन रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इसे लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह रिपोर्ट खास है।
राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जलवा देखने को मिलेगा। 9 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। जेएससीए स्टेडियम में टिकट बिक्री से लेकर पीच मेंटेनेंस और ग्राउंड मेंटेनेंस का काम भी जोरों पर है। टिकटों की बिक्री 6 से 8 अक्टूबर तक, 3 दिन तक चलेगी। सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जेएससीए स्टेडियम के काउंटर से टिकट दर्शकों को मिलेगी।
7 अक्टूबर को पहुंचेगी दोनों टीमें
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को दोनों टीमें रांची पहुंच जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर भी तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान विधि व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसे लेकर 15 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति जिले में की गई है। जेएससीए स्टेडियम रांची में मैच के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
खास है यह स्टेडियम
रांची में बना जेएससीए स्टेडियम की डिजाइन देश के अन्य स्टेडियम से काफी अलग है। इस स्टेडियम के अंदर में हील एरिया है। मैदान के अंदर ईस्ट और वेस्ट में हिल एरिया व्यवस्थित किया गया है। जो की पूरी तरह खुला हुआ है। यह देश का पहला स्टेडियम है। जिसका हिल एरिया खुला यानी ओपन है। साल के सबसे छोटे दिन भी यहां शाम 4:45 बजे से पहले मैदान के किसी भी पिच पर छाया नहीं आती। स्टेडियम की दर्शक गैलरी सेड की छाया पिच पर नहीं जाती है। ऐसा दूसरे स्टेडियम में नहीं है। पहली बार इस स्टेडियम में 19 जनवरी 2013 को मैच खेला गया था। इस स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेला जा चुका है। इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है।
TICKET PRICE
WING – A Lower Tier Rs.1400.00Upper Tier Rs.1100.00 WING – B Lower Tier Rs.1900.00Upper Tier Rs.1500.00 WING – C Lower Tier Rs.1400.00Upper Tier Rs.1100.00 WING – D Lower Tier Rs.1800.00Spice Box Rs.1700.00 AMITABH CHOUDHARY PAVILION (North Pavilion) Premium Terrace Rs.2000.00President’s Enclosure Rs.10000.00 (with Hospitality) Hospitality Box Rs.5500.00 (with Hospitality)Corporate Box Rs.4500.00 (with Hospitality)Corporate Lounge Rs.8000.00 (with Hospitality) M.S. DHONI PAVILION (SouthPavilion) Luxury Parlor (East) Rs.6000.00 (with Hospitality |