रांची
टीम sportsjharkhand.com |
खेलकूद युवा कार्य निदेशालय और झारखंड राज्य मलखंब संघ के संयुक्त तत्वावधान में 36वें राष्ट्रीय खेल अहमदाबाद में भाग लेने के लिए मलखंब खेल का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स, खेलगांव, होटवार स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में किया गया था।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर से पूर्व दो दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड टीम के कुल श्रेष्ठ 18 खिलाड़ी का चयन किया गया। प्रशिक्षण शिविर को संचालन के लिए झारखंड राज्य मलखंब संघ की ओर से मुख्य प्रशिक्षक अजय झा ,वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी इस्तियाक अंसारी, विवेक कुमार एवं शुभम सिंह ने कड़ी मेहनत कर अहमदाबाद के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार किया है।
इस प्रशिक्षण शिविर में पुरुष वर्ग के लिए पोल मलखंब , हैंगिग मलखंब ,रोप मलखंब, सामूहिक पिरामिड एवं महिला वर्ग के लिए पोल मलखंब, रोप मलखंब, सामूहिक पिरामिड का जोरदार अभ्यास करा कर संतुलित टीम गठित किया गया।
इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के आधार पर झारखंड मलखंब टीम की घोषणा की गई जो इस प्रकार है
पुरूष वर्ग
कौशल कुमार (कप्तान), संजय कुमार (उपकप्तान) कुमार, जीतेश कुमार, राकेश कुमार नायक, शनि कुमार।
सुरक्षित खिलाड़ी-आकाश कुमार ,रोहण कुमार।
महिला वर्ग
सरिता कुमारी (कप्तान), खुशी कुमारी (उपकप्तान), सिम्पी कुमारी, अनुशिखा कुमारी, प्रीति कुमारी, कावेरी कुमारी।
सुरक्षित खिलाड़ी- रश्मि कुमारी, साक्षी कुमारी।
गौरतलब है कि 36वें राष्ट्रीय खेलों में मलखंब प्रतिस्पर्धा का आयोजन 7 अक्टूबर से शुरू होगा।