गढ़वा टीम sportsjharkhand.com |
गढ़वा में एक वुडेन बैडमिंटन कोर्ट से युक्त दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित व बैडमिंटन खेलकर स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन किया। लगभग एक करोड़ की लागत से बने इंडोर स्टेडियम में एक वुडेन बैडमिंटन कोर्ट के अलावा ग्राउंड फ्लोर पर जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय हेतु कमरे व पहले तल्ले पर 4 कमरे भी हैं। इंडोर कैंपस के बाहर पार्किंग स्पेस के अलावा काफी खाली जगह है जिसमें एक-दो खेलों के कोर्ट बनाये जा सकते हैं। पूरा कैम्पस में चारों ओर से चाहरदीवारी की गई है। इसी स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी (DSO) का कार्यालय शिफ्ट होगा। इंडोर स्टेडियम लगभग दो वर्षों से बनकर तैयार था लेकिन कोविड महामारी के दौरान इस भवन का उपयोग वैक्सीनेशन व अन्य जरूरी कार्यों के लिए हो रहा था इसलिए उद्घाटन में देरी हुई। स्थानीय सांसद बीडी राम कार्यक्रम से नदारद रहे हां उनकी उपस्थिति शिलापट्ट व बैनरों पर जरूर नजर आई।
इससे पहले जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत बुके देकर किया। DSO तूफान कुमार पोद्दार और जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की एवं उसे मूर्त रूप दिया। मंच संचालन DSO तूफान कुमार पोद्दार ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रशासक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
गढ़वा जैसे जिले में एक और इंडोर स्टेडियम बनने से खेल व खिलाड़ियों का भला होगा। सरकार पंचायत स्तर तक भी खेल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कटिबद्ध है। आनेवाले समय में इसका सुखद परिणाम देखने को मिलेगा।
मिथिलेश ठाकुर, मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग |

