रांची टीम sportsjharkhand.com |
पेरिस में खेली जा रही विश्वकप तीरंदाजी प्रतियोगिता के तीसरे चरण में रविवार का दिन दीपिका के लिए अब तक काफी बेहतर रहा है। दीपिका ने दिन का दूसरा पदक भी अपने नाम किया। मिक्सड डबल्स रिकर्व प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दीपिका कुमारी ने अपने पति अतानु दास के साथ मिलकर रविवार को दूसरा स्वर्ण पदक जीता। दीपिका और अतानु की जोड़ी ने निदरलैंड की जोड़ी को 5-2 सेट के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। एक समय मामला 2-2 सेट की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद दीपिका और अतानु ने लगातार तीन सेट जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इससे पहले दीपिका ने रविवार को ही अंकिता भगत व कोमोलिका बारी के साथ मिलकर महिला रिकर्व टीम का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था। प्रतियोगिता में दीपिका के लिए तीसरे स्वर्ण पदक जीतने का भी मौका है। ये मौका उन्हें तब मिलेगा जब वे आज शाम होनवाले रिकर्व एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में मेक्सिको की अना मेक्स को हराकर फाइनल के लिए क्वाइलीफाइ करेंगी।