रांची |
रांची का MECON स्टेडियम 2023-24 के क्रिकेट सत्र के लिए तैयार हो रहा है। पिच और ग्राउंड पर ग्राउंडस्मैन का काम दिखने लगा है। ऑफ सीजन में पिच की प्रॉपर रिपेयरिंग कर दी गई है और अब सीमित संसाधनों के साथ मैदान पर लगे घास को नया लुक दिया जा रहा है। आधा घास कटने के बाद ही स्टेडियम काफी खूबसूरत दिखने लगा है। पूरी तरह से घास कटने के बाद MECON स्टेडियम नए कलेवर में दिखेगा। पता हो की JSCA स्टेडियम बनने से पहले ये रांची का एकमात्र स्टेडियम था जहां प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच का आयोजन होता था।