रांची |
शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में आयोजित मांडर के बुढ़ाखुखरा खेल मैदान में रविवार को फाइनल में पॉल्ट्री फॉर्म माचो सिटी पुंदाग ने खान ब्रदर्श गोरे को 5-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजयी टीम को स्थानीय विधायक बंधु तिर्की ने 31 हजार रुपये, ट्राफी, रनिंग कप देकर सम्मानित किया। उपविजेता को डीएसपी अनिमेष नैथानी ने 21 हजार रुपये रनिंग कप व ट्राफी देकर सम्मानित किया। सेमीफाइनल में हारनेवाली दोनों टीमों को 10 हजार रुपये व फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं राजी जिला पुलिस की ओर से फाइनल खेल रहे दोनों टीमों को जर्सी और फुटबॉल दिया गया।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शाकिब (छोटू), विनोद खलखो, जुल्फान अंसारी, मो. रशीद, लखो उरांव, प्रासिंस खलखो सहित क्षेत्र के कई खेलप्रेमियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।