रांची/जमशेदपुर |
टीम चयन प्रक्रिया को लेकर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गंभीर आरोप लग रहे हैं। सोमवार को जमशेदपुर के पूर्व क्रिकेटरों के समूह के संयोजक शेष नाथ पाठक के नेतृत्व में पूर्व क्रिकेटरों ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) को एक ज्ञापन सौंपकर U 19 क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बिष्टुपुर, जमशेदपुर स्थित हाथी के दिखानेवाले दांत बन चुके मुख्यालय कीनन स्टेडियम जाकर पूर्व क्रिकेटरों ने ज्ञापन सौंपा। कथित मुख्यालय में एक भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था। ज्ञापन में एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में टीम चयन का तौर-तरीका बताते व माल फरियाने के आरोपी रांची व लातेहार जिला के तत्कालीन सचिवों को क्लीन चिट दिए जाने पर भी सवाल उठाए गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में अमिताभ, अंकित, श्रीकांत, तारक और कुशाल मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला ?
पिछले पखवाड़े रांची के JSCA स्टेडियम में राज्य U 19 टीम का सेलेक्शन ट्रायल था। क्रिकेटरों को ट्रायल से पहले ही बताया गया कि चयन का मापदंड योयो टेस्ट होगा और इसके लिए 17.1 का कट ऑफ तय किया गया है। योयो टेस्ट हुआ और मात्र 13 खिलाड़ियों ने कट ऑफ मार्क को प्राप्त किया। इसके बाद खेला हो गया और चयनकर्ताओं ने कहा कि अब नेट्स पर ट्रायल होगा। 2-3 घंटे नेट्स पर ट्रायल कराने के बाद 16 खिलाड़ियों की फौरी लिस्ट तैयार की गई। खास बात ये रही की लिस्ट में योयो टेस्ट पास करनेवाले मात्र 3 खिलाड़ियों को ही जगह मिल पाई। चयनित खिलाड़ियों को योयो टेस्ट पास करने के लिए 28 अगस्त तक का वक़्त मुकर्रर किया गया। बगैर योयो टेस्ट पास किये खिलाड़ियों के बीच ट्रायल मैचों का भी आयोजन किया गया। अगले वर्ष JSCA का चुनावी वर्ष है इसलिए आका के चेले-चपाटियों को उपकृत करते हुए टीम में चहेते खिलाड़ियों को जगह दे दी गई है। नाम घोषित करने की औपचारिकता भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
“JSCA के पदाधिकारी व चयनकर्ता अपने “आका” के “बंधुआ मजदूरों” सरीखा व्यवहार कर रहे हैं। पदाधिकारी व चयनकर्ता सिर्फ और सिर्फ टेबल पर रखे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को स्वतंत्र हैं। ऐसे में सकारात्मक कार्यों व निर्णयों की आशा बेमानी है लेकिन क्रिकेटरों के हित में हम आवाज़ उठाते रहेंगे।'”
शेष नाथ पाठक |