बोकारो/रांची |
बोकारो में चार माह पहले शुरू हुई भाटिया एथलेटिक्स अकादमी खेल शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों के बीच एक सकारात्मक पहचान बनाने में कामयाब होता हुआ दिख रहा है। यही कारण है कि खेल शिक्षण में देश के सबसे अग्रणी संस्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर (LNIPE) ने अपने तीन छात्र-छात्राओं को 2 माह के इंटर्नशिप के लिए भाटिया एथलेटिक्स अकादमी भेजा है। डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग के छात्रा हरियाणा निवासी निशा श्योराण, झारखण्ड निवासी कुमारी प्रिया भारती व उत्तर प्रदेश के दयावीर सिंह सोमवार को अकादमी पहुंचे। अकादमी पहुंचते ही तीनों प्रशिक्षुओं को किट प्रदान कर स्वागत किया गया। 2 माह के इंटर्नशिप के दौरान वे अकादमी द्वारा दी गई किट में ही नज़र आएंगे। तीनों के रहने व खाने की व्यवस्था हॉस्टल में की गई है। LNIPE जैसे लब्धप्रतिष्ठित संस्था से तीन प्रशिक्षुओं के आगमन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 5 दर्ज़न एथलीटों के बीच भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है।


भाटिया एथलेटिक्स अकादमी के लिए ये गौरव का विषय है कि LNIPE ग्वालियर जैसे संस्थान ने अपने प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप के लिए हमारे यहां भेजा है। हमारा प्रयास होगा कि 60 दिनों में हमारे साथ बिताया गया एक-एक पल तीनों प्रशिक्षुओं के लिए लाभदायक व यादगार बने।
आशु भाटिया, मुख्य प्रशिक्षक सह सचिव |