रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची जिला खो-खो संघ के और मिशन ब्लू फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय स्वर्गीय मंजू सोनी मेमोरियल खो-खो ओपेन पुरुष -महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के वरीय प्रशिक्षक विवेक कुमार एवं जिला रेफरी संयोजक सुनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पूरे मैच में संगीता कुमारी, संजय कुमार, कौशल कुमार, शुभम सिंह, प्रीति कुमारी, सौम्या सेजल वर्मा, प्रीति रानी, शिवम कुमार करण लोहरा ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक विजय पाल तिर्की, अंजली लकड़ा पंचायत सदस्य, सांवत कुमार, सुमीत मुंडा एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ने प्लेन मोरहाबादी को संघर्षपूर्ण मैच में 17-13 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र रांची ने मैजरेलो स्कूल नामकुम की जूनियर टीम को 14 -7अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
बालक वर्ग के मैच में बिरसा मुंडा क्लब, बिरसा चौक ने डीएवी गांधीनगर को संघर्षपूर्ण मैच में 19-12 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के मैच में मैजरेलो स्कूल नामकोम ने महात्मा गांधी क्लब को 21-16 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
यह प्रतियोगिता लीग पद्धति के अनुसार खेला गया। लीग पद्धति के आधार पर बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लीची बागान, सेक्टर 2, धुर्वा, रांची एवं बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र की फाइनल में जगह बना ली है।