रांची
टीम sportsjharkhand.com |
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तत्वाधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया।
जिसमें पिछले दिनों ग्रेडिंग में सफल रहे, येलो से लेकर ब्लैक बेल्ट तीसरी डान तक के खिलाड़ियों का बेल्ट सेरेमनी किया गया। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
बेल्ट प्राप्त करने वाले सफल खिलाड़ी
येलो बेल्ट – दीपांशु माला, अभिजीत बनर्जी, शिव कुमार, मिस्टी कुमारी, अदित राज
ऑरेंज बेल्ट – बिवान दास, रौशिका, अंकिता कुमारी, रोहित कुमार
ग्रीन बेल्ट- अनुष्का, तृषा, दक्षिणी
ब्लू बेल्ट – पीहू लकड़ा, शाइनी, शेमोना टोप्पो, अनुष्का, अकिरा बड़ा, आन्य तिग्गा, सुनिधि, एंजेल एक्का, रंथु उरांव, अनिमेष अग्रवाल
पर्पल बेल्ट- काजल कुजुर, अभिनव, सुजय तिग्गा
ब्राउन बेल्ट – आदित्य, प्रोभो, विष्णु, मोनालिसा भगत, कृतिका कुमारी, एवं ब्लैक बेल्ट तीसरी डान अद्रिया विष्णु शामिल है।