रांची टीम sportsjharkhand.com |
राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति (एनजीओसी) ने राष्ट्रीय खेलों की मार्केटिंग से पैसे जुटाने के लिए अक्टूबर 2008 में पहली बार टेंडर निकाला। इस टेंडर में सीएमजी नामक कंपनी 26.5 करोड़ रुपये की बोली के साथ चयनित हुई थी। नवंबर 2009 में राष्ट्रीय खेल का आयोजन तय था और इस निमित्त 28 अगस्त 2009 को एनजीओसी की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे खेल आयोजन से पहले अधिकतम 10 करोड़ रुपये ही जेनरेट करने की स्थिति में हैं। इस पर एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने आपत्ति जताई और सीएमजी को दो दिनों के अंदर लिखित तौर पर ये गारंटी देने को कहा कि वे खेल आयोजन से पहले 26.5 करोड़ रुपये जमा कराएंगे। लेकिन सीएमजी के अधिकारियों ने साफ कहा कि कांट्रैक्ट में लगभग 26.5 करोड़ रुपये की बात थी। एग्जीक्यूटिव बोर्ड के मिनट्स के अनुसार कंपनी ने 10 करोड़ रुपये जमा करने पर सहमति जतायी थी लेकिन 12 सितंबर को आरके आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 16 करोड़ रुपये का घाटा पाटने के नाम पर नए टेंडर निकालने का निर्देश दिया गया।
12 सितंबर 2009 को नया टेंडर निकाला लेकिन पहला टेंडर कैंसिल किया 1 अक्टूबर को
एनजीओसी के काम करने का तरीका हमेशा से घेरे में रहा है। मार्केटिंग के टेंडर में भी पहले से चयनित कंपनी सीएमजी का टेंडर रद्द किए बगैर 12 सितंबर 2009 को नया टेंडर निकाल दिया गया। 1 अक्टूबर 2009 को हुई एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग में इस बात का जिक्र है कि नयी कंपनी क्रिएटिविटी कंपनी का चयन कर लिया गया है और सीएमजी को बता दिया जाए कि अब वे हमारे मार्केटिंग टेंडर के हकदार नहीं रहे। नियमतः पहला टेंडर रद्द किए बगैर नया टेंडर जारी नहीं किया जाना चाहिए था।
होस्ट सिटी काॅन्ट्रैक्ट के अनुसार आइओए को करनी थी मार्केटिंग, एनजीओसी ने निकाला दो-दो टेंडर, मिला बाबा जी का ठुल्लू
होस्ट सिटी काॅन्ट्रैक्ट के क्लाॅज 40 के अनुसार राष्ट्रीय खेलों की मार्केटिंग भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) करनी थी लेकिन एनजीओसी ने इसे नहीं माना और दो-दो बार टेंडर निकाला। आइओए और एनजीओसी में हिस्सेदारी भी तय होनी थी। लेकिन दुर्भाग्य कि दो-दो टेंडर के बाद भी एनजीओसी को एक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई। ये सच है कि सीएमजी 10 करोड़ रुपये देने कोे तैयार थी लेकिन अधिकारियों ने चैबे जी छब्बे बनने गए दूबे बनकर आए कि तर्ज पर टेंडर रद्द कर नई कंपनी को टेंडर दे दिया। और जो रकम मिलनी भी थी वो भी जाती रही।
प्रत्येक रविवार व गुरुवार को जारी रहेगी हमारी ये विशेष श्रृंखला
अगले गुरुवार को पढ़िए सिर्फ और सिर्फ यहीं sportsjharkhand.com पर |