रांची
टीम sportsjharkhand.com |
जेएसएसपीएस (JSSPS) के कैडेट अंजलि उरांव मौत का मामला तूल पकड़ चुका है। मामले को लेकर जेएसएसपीएस के एकलव्य छात्रावास में बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ जेएसएसपीएस के अधिकारियों की एक बैठक हुई, मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने साथी खिलाड़ी अंजलि के फ़ोटो पर फूल माला अर्पित किया।
जेएसएसपीएस की कैडेट अंजलि उरांव के निधन से जेएसएसपीएस के तमाम प्रशिक्षु खिलाड़ी काफी मर्माहत हैं। साथी को खोने का एक अजीब कशमकश में यह तमाम कैडेट्स है। रविवार सुबह अंजलि का निधन इलाज के अभाव में हो गया। इससे आक्रोशित जेएसएसपीएस के बालक और बालिका कैडेट देर रात तक सड़कों पर डटे रहे। ताकि अंजलि को न्याय मिल सके, दोषियों पर कार्रवाई हो सके। मामले को लेकर सोमवार को जेएसएसपीएस के एकलव्य हॉस्टल में JSSPS के सीईओ जीएस राठौर और अन्य अधिकारियों के साथ तमाम बालक बालिका केडेट्स और कई खिलाड़ियों के पेरेंट्स की मौजूदगी में एक मीटिंग हुई।
जांच कमेटी गठित
इधर खेल निदेशालय ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। ताकि पूरे मामले की त्वरित जांच हो। जेएसएसपीएस हॉस्टल पहुंचे अभिभावकों की माने तो इन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा की जरूरत है, तब जाकर यह देश के लिए मेडल जीत सकते हैं। अब इस घटना के बाद मन में डर समा गया है, यहां उनके बच्चों को सुरक्षित रखा जा रहा है कि नहीं इसे लेकर भी मन सशंकित है।
देखें वीडियो…..
इसी दौरान अंजली की बड़ी बहन किरण उरांव ने उनके भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उनकी मानें तो अंजलि पर पूरा परिवार को भरोसा था कि वह एक दिन परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर करेगी और राज्य के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेंगी। लेकिन असमय अंजलि की मौत हो गई। परिवार के लिए यह समय सबसे कठिन है फिलहाल मौत के कारणों का पता चलना ज्यादा जरूरी है।