रांची |
झारखंड बॉक्सिंग संघ के आंतरिक विवाद, झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) के अधिकारियों की अकर्मण्यता व खेल के प्रति खेल निदेशालय विभाग की उदासीनता का नतीजा आखिरकार वही होता हुआ दिख रहा है जिसकी आशंका थी। भारतीय बॉक्सिंग संघ (BFI) के आश्वासन पर दो दिन का सफर तय कर JSSPS के 12 बॉक्सर बेल्लारी तो पहुंच गए लेकिन उन्हें न तो एंट्री दी गई न ही ठहरने की जगह। साफ साफ कह दिया गया कि खेलने की इजाजत नहीं है। झारखंड बॉक्सिंग संघ ने जिन खिलाड़ियों का नाम भेजा है सिर्फ उन्हें ही खेलने की अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद JSSPS के 12 बॉक्सर बेल्लारी की सड़कों पर होटल की तलाश में निकल पड़े हैं। आखिरी प्रयास किया जा रहा है कि बॉक्सर को खेलने का अवसर मिल जाए लेकिन इसकी संभावना हर गुजरते वक्त के साथ क्षीण होती जा रही है।
पता हो कि गुरुवार को खेल निदेशालय में कई खेल संघों के साथ खेल व खिलाड़ियों के उत्थान के लिए दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा लेकिन किसी ने भी 12 बॉक्सरों के साथ हो रहे खिलवाड़ की ओर ध्यान नहीं दिया। ऐसे ही AC कमरों में बैठकर पेप्सी कोकालोला से गला तर करते रहिए और खिलाड़ियों के गले पर छुरी चलते रहने दीजिए। हो जाएगा खिलाड़ियों आपका विकास !
एक दिन पहले ही sportsjharkhand.com ने आपको इससे जुड़ी खबर विस्तृत रूप से बताई थी। लिंक नीचे है ⇓
खेल संघ के पदाधिकारियों की लड़ाई, खेल विभाग व निदेशालय तथा CCL के अधिकारियों की अकर्मण्यता का परिणामJ
SSPS के 12 बॉक्सरों को छोड़ झारखंड टीम राष्ट्रीय सब-जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बेल्लारी रवाना
https://www.sportsjharkhand.com/12jssps-boxers-dumped-by-jharkhand-boxing-association/