रांची टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बॉक्सिंग के 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में बेल्लारी, कर्नाटक से पर्यटक बन वापस लौट आए। खेल विभाग ने सांप के मर जाने के बाद लाठी पीटने के अंदाज में JSSPS को शो कॉज कर दिया है। जवाब भी मिल गया है लेकिन कार्रवाई किसपर, कब और कैसी होती है ? ये तो समय ही बताएगा। पिछले माह ही उज्जैन में आयोजित गैर मान्यता प्राप्त 13वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में JSSPS के 8 कैडेट्स भाग लेने के लिए गए थे। गैर मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों पर लाइफ बैन भी लग सकता है क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ और विश्व ताईक्वांडो संघ ने इंडिया ताइक्वांडो को मान्यता दे रखी है और JSSPS के बच्चे गैर मान्यताप्राप्त संगठनों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
सवाल उठता है कि क्या ये एकमात्र मामला है जिसपर JSSPS शो कॉज होना चाहिए ? निदेशक महोदय sportsjharkhand.com आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा करने का आग्रह करता है
1. पिछले कुछ माह के अंदर JSSPS के दो दर्जन से ज्यादा स्टार खिलाडियों ने अकादमी को टाटा बाय-बाय क्यों कर दिया है ?
2. कितने कोच कार्यरत हैं और कितने कोच तनख्वाह तो खुद उठाते हैं लेकिन प्रशिक्षण कोई और देता है ?
3. वॉर्डन मनमर्जी हॉसटल छोड़कर कहां चले जाते हैं और कौन-कौन अधिकारी उनका पोषण करते हैं ?
4. कितने कोच व वॉर्डन कैडेट्स को मिलनेवाले खाना निःशुल्क खाते हैं ? कौन-कौन कोच व वॉर्डन ऐसे हैं जो निःशुल्क रहने की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं ?
5. पांच दिन पहले रात को एक बजे एक कैडेट हॉसटल छोड़कर किन परिस्थितियों में भाग गया ?
6. एक पखवाड़े पहले आखिर किन परिस्थितियों में एक कैडेज ने आत्महत्या की कोशिश की थी ? इस मामले को JSSPS प्रबंधन ने क्यों छुपाया ? क्या सरकार को इस बारे में सूचित किया गया था ? नहीं तो दोषी कौन है ? और अगर सूचना मिली थी तो आपकी ओर से इस गंभीर व संवेदनशील मुद्दे पर क्या कार्रवाई की ?
7. अच्छे कोचों ने अकादमी से दूरी क्यों बना ली ?
8. क्या पिछले छह वर्षों के दौरान कोच, वॉर्डन, कैडेट्स के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कोई मापदंड तय हुआ है ? अगर हां तो उसके आधार पर कितने कोच, वॉर्डन, कैडेट्स के खिलाफ कार्रवाई हुई है और अगर ना तो इस अकर्मण्यता के लिए कौन जिम्मेवार है ?
9. JSSPS परिसर में लगी सीसीटीवी खराब क्यों कर दी जाती है ? क्या वॉर्डन ही इसे खराब करवाते हैं ? पिछले कितने माह से सीसीटीवी खराब है और ये रिपेयर क्यों नहीं हुई ?
10, कितने वॉर्डन हैं जिनके खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन वॉर्डन को हटाया नहीं गया और अंततः कैडेट्स ने ही अकादमी छोड़ दिया
11. पांच दिन पहले देर रात तीन बजे बच्चों की असेंबली क्यों बुलाई गयी ?
उपरोक्त प्रश्नों पर संभव है JSSPS प्रबंधन आपको भी गलत व मिथ्या जानकारी देने का प्रयास करेगा लेकिन आपसे आग्रह होगा कि JSSPS के किसी भी कोच, वॉर्डन आदि की गैर मौजूदगी में आप रैंडमली अपनी पसंद के कैडेट्स से (JSSPS के पसंद के नहीं) इस बारे में फीड बैक लें आपको सच्चाई पता चल जाएगी।