रांची |
19 नवंबर को धुर्वा के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होनेवाले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकट खरीदने संबंधी निर्देश JSCA की ओर से जारी कर दिए गए हैं। खास बात ये है सचिव संजय सहाय के हस्ताक्षर से जारी निर्देश के अनुसार अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर खान सिर्फ और सिर्फ WING A व WING C के 900 व 1200 रुपये टिकट खरीदने के लिए अधिकृत हैं। जबकि सचिव महोदय 5500 रुपये तक के टिकट खरीद सकते हैं। निर्देश के अनुसार JSCA के आजीवन सदस्य 5500 रुपये तक के टिकट खरीद सकते हैं जबकि क्लब व स्कूल के प्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ 900 व 1200 रुपये के टिकट खरीदने के अधिकृत हैं। वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार JSCA अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर खान हीना अलाइड नामक क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि सचिव संजय सहाय आजीवन के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं।


प्रेजिडेंट एनक्लोजर व कॉर्पोरेट लाउंज के टिकट से वंचित रहेंगे JSCA के सदस्य, बाहरियों के लिए आरक्षित
जो निर्देश जारी किए गए हैं उसके अनुसार JSCA के आजीवन सदस्य व अन्य कोई भी सदस्य प्रेसिडेंट एनक्लोजर व कॉर्पोरेट लाउंज के टिकट नहीं खरीद कर पाएंगे। यही नहीं प्रेसिडेंट एनक्लोजर (₹ 9000), कॉर्पोरेट लाउंज (₹ 8000) के टिकट काउंटर पर भी नहीं बिकेंगे। मतलब प्रेसिडेंट एनक्लोजर व कॉर्पोरेट लाउंज के टिकट सिर्फ और सिर्फ उन्हें ही मिलेंगे जो JSCA के लिए ‘खास’ होंगे या TTML (ताबड़तोड़ तेल मालिश) के प्रकांड खिलाड़ी।