रांची/दिल्ली |
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का चुनावी वार्षिक आम सभा (AGM) आगामी 19 दिसंबर को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेवा इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में होगी। एक नवंबर को IOA एक्सक्यूटिव कमेटी की बैठक में इस निमित्त फैसला लिया गया था और आज राजीव मेहता के हस्ताक्षर से इस निमित्त आधिकारिक पत्र जारी किया गया है। इलेक्शन का पूरा शेड्यूल नियमानुसार 19 नवंबर को जारी किया जाएगा। पत्र में बैठक के एजेंडा के साथ संविधान की कॉपी भी भेजी गई है लेकिन चुनावी कायदे-कानूनों की प्रति बाद में उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है।
30 नवंबर तक इलेक्टोरल कॉलेज के लिए प्रतिनिधियों के नाम भेजने का निर्देश
AGM सह चुनाव में समस्त राष्ट्रीय खेल संघों और राज्य ओलंपिक संघों को अपने प्रतिनिधि नॉमिनेट करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है। इन्हीं नॉमिनेटेड प्रतिनिधियों को मिलाकर इलेक्टोरल कॉलेज बनाया जाएगा। राष्ट्रीय खेल संघों से 3 व राज्य ओलंपिक संघों से 2 प्रतिनिधियों को नॉमिनेट किया जा सकता है।
अध्यक्ष-महासचिव होंगे आमने-सामने
IOA में अध्यक्ष नरेंद्र बात्रा व महासचिव राजीव मेहता के बीच पिछले 3 साल से चल रहे शीत युद्ध की परिणति चुनावी अखाड़े में भी दिखेगी। इस बात की पूरी संभावना है कि अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र बात्रा व राजीव मेहता ही एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।