रांची |
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की वार्षिक आमसभा (AGM) गढ़वा के होटल विनस इंटरनेशनल के बैंक्वेट हॉल में दोपहर 12 बजे से होगी। 16 अगस्त को कमिटी आफ मैनेजमेंट की बैठक में इसका फैसला लिया गया और देर रात संघ के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती और पिंटू दा ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया।
एजेंडे में इन विषयों को किया गया है शामिल
AGM के लिए जो एजेंडा जारी किया गया है, उसके अनुसार पिछले AGM की मिनट्स को चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। दूसरे एजेंडे में वार्षिक रिपोर्ट और तीसरे एजेंडे में ऑडिटेड रिपोर्ट पर चर्चा के बाद मंजूरी। चौथे एजेंडे में ऑडिटर की नियुक्ति, पांचवें में एथिक्स व ओंबुडस्मेन की नियुक्ति, छठे में कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी और सातवें एजेंडे में क्लॉज 20 के तहत पूछे गए सवालों को शामिल किया गया है।
13 साल बाद अमिताभ चौधरी की गैर मौजूदगी में होगा AGM
4 जुलाई 2010 के बाद ये पहला AGM है जिसमें JSCA के “गॉड फादर” अमिताभ चौधरी मौजूद नहीं रहेंगे। 2010 के AGM में JSCA के तत्कालीन अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को लाइफ मेंबर बनाया गया था, इसलिए नीतिगत तौर पर उन्होंने खुद को बैठक से अलग कर लिया था।