रांची |
रविवार को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान JK आर्चरी अकादमी का उद्घाटन किया गया। युवा तीरंदाजों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई अकादमी का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो, जेके ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, रांची जिला आर्चरी संघ की अध्यक्षा नेहा महतो, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी व कोच पूर्व ओलंपियन रीना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में JK ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत जल्द JK ग्रुप ऑफ कंपनी जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है। इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के पीछे का एक ही उद्देश्य है, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में राज्य व देश को आगे बढ़ाना।
उद्घाटन कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जिगीशा श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स डायरेक्टर चंचल भट्टाचार्य, एडमिनिस्ट्रेशन हेड शिवेंदु दुबे, JK ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर जेशु प्रधान, JK क्रिकेट अकादमी की उपाध्यक्ष चंद्रशिखा सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी संजीव सिन्हा, समाजसेवी भरत कांशी, ज्ञान सिन्हा, JK इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल संजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।