रांची
टीम sportsjharkhand.com |
एशियन गेम के चैंपियन चीन और एशियन गेम में ही चीन से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और टीम पूरी तरह फॉर्म में है। टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा और तीसरे दिन के इस लीग मुकाबला को जितने के उद्देश्य से टीम उतरी और जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लीग मैच का तीसरा मुकाबला चीन से जीत कर एशियाई गेम्स में मिले हार का बदला ले लिया। तीसरे दिन के इस लीग मुकाबले को देखने दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में उमड़ी।
जिससे भारतीय टीम को जबरदस्त समर्थन मिला। बताते चलें कि भारतीय टीम में झारखण्ड की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी शामिल है और इनका खेल देखने राज्य के हर क्षेत्र से हॉकी प्रेमी स्टेडियम पंहुच रहें हैं। हालांकि कुछ देर के लिए दो हाई मास्ट लाइट बंद हो गई और लगभग 5 मिनट तक मैच को बाधित भी करना पड़ा।
मिनट टू मिनट….
चीन और भारत के बीच का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमें गोल करने के लिए मैच के पहले हाफ तक संघर्ष करती नजर आई। फिर भारतीय टीम को मैच के 15वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला और इस मौके को टीम की शानदार खिलाड़ी दीपिका ने भुनाते हुए गोल दाग दिया। इस तरह मैच के पहले क्वाटर में भारतीय टीम चाइना पर 1-0 से बढ़त बना लिया। शानदार खेल दिखाते हुए झारखण्ड की (भारतीय टीम की मिड फील्डर) सलीमा टेटे ने 26वें मिनट में फील्ड गोल दाग, भारतीय टीम का स्कोर 2-0 पर कर दिया। चाइना ने वापसी किया और 41वें मिनट में जियाकी झोंग ने गोल दाग कर बढ़त को कम कर दिया और स्कोर 2-1 पर आ गया। मैच के अंतिम 54वें मिनट में चीन अटैक करते हुए गोलकीपर ड्राप कर अतिरिक्त खिलाड़ी के साथ खेला, लेकिन इसका कोई फायदा नही मिला। इस मुकाबले को भारत ने 2-1 से जीत लिया।
इस मैच में सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया , मौके पर उन्होंने कहा कि पूरी टीम एफर्ट से इस में मैच जीत हुई है।
पेनाल्टी
इस मुकाबले में भारत को 2 पेनाल्टी कॉर्नर मिला और एक पेनाल्टी स्ट्रोक
और चीन को 4 पेनाल्टी कॉर्नर मिला
लीग परिणाम
भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले, तीनों में जीत दर्ज की।
चीन ने भी खेले तीन मुकाबले
एक में जीत दो में हारे।
अंक तालिका
भारत की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है। मेजबान टीम के अब नौ अंक हो गए हैं और वो छह टीमों की अंकतालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है। जापान भी लगातार तीन जीत के बाद नौ अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। वहीं, कोरिया तीसरे और चीन चौथे नंबर पर है। मलेशिया पांचवें और थाईलैंड छठे नंबर पर है।
भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है। सभी खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत गेम खेल रहें है।
असुंता लकड़ा, पूर्व कप्तान सह चयनकर्ता,भारतीय हॉकी टीम |