रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखण्ड एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे और चौथे स्थान के लिए कोरिया और चीन के बीच मुकाबला खेला गया। इस चैंपियनशिप में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आज भी दोनों ही टीमों ने अपना-अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। इस मुकाबले को चीन ने 2-1 से जीत लिया है।
प्लेयर ऑफ द मैच
चीन की खिलाड़ी ZHONG jiaqi को प्लेयर ऑफ द मैच एवं कोरिया टीम के AN Sujin को राइजिंग स्टार के खिताब से सम्मानित किया गया।
परिणाम
तीसरा पोजीशन पर चीन रहा, तो चौथे पोजीशन पर कोरिया की टीम
मिनट टू मिनट….
मैच शुरू होते ही चीन की ओर से पहला गोल महज तीसरे मिनट में ही हुआ। यह गोल यी चेन ने किया। यह फिल्ड गोल था। मैच का दूसरा क्वार्टर गोल के लिए संघर्षों से बीत गया। तीसरे क्वार्टर मैच में कोरिया ने अपना खाता खोला। 38वें मिनट में सुजीन एएन ने पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से चीन के खिलाफ पहला गोल दागा। चौथे क्वार्टर में चीन ने एक बार फिर बढ़त बनाते हुए 2-1 पर स्कोर ला खड़ा किया। कोरिया के खिलाफ चीन की टिटेन लू ने दूसरा गोल किया और यह बढ़त अंत तक बना रहा। इस मैच को चीन ने जीत लिया है। जानकारी देते चलें कि कम रौशनी के कारण दो बार (लगभग 13 मिनट) यह मैच बाधित रही।
पेनाल्टी कार्नर
चीन-1
कोरिया-7
दोपहर में भीड़ बढ़ी तो मोरहाबादी मैदान की LED स्क्रीन पर चला विश्व कप क्रिकेट का मैच
हॉकी स्टेडियम के अंदर और बाहर हॉकी का क्रेज तो है ही, स्टेडियम के बाहर मोरहाबादी मैदान में लगे एलईडी स्क्रीन पर क्रिकेट प्रेमी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का मजा लेते दिखे। हॉकी स्टेडियम के अंदर हॉकी प्रेमी तो बाहर क्रिकेट प्रेमी इन दोनों स्पोर्ट्स को लेकर क्रेजी दिखे।