रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखण्ड वीमेंस एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला चीन और जापान के बीच खेला गया। इस मैच में जापान ने चीन को 2-1 से हराकर फाइनल में अपना जगह पक्का किया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच
जापानी खिलाड़ी TANAKA AKIO को प्लेयर ऑफ द मैच एवं KAWAI junon को राइजिंग स्टार के खिताब से सम्मानित किया गया।
पेनाल्टी कॉर्नर
चीन- 4
जापान-11
सेमीफाइनल 1 परिणाम
जापान – विजेता
चीन – उपविजेता
मिनट टू मिनट….
सेमीफाइनल का पहला मैच चीन और जापान के बीच खेला गया। मैच के11वें मिनट में चाइना ने पहला फील्ड गोल दाग, जापान पर 1-0 से बढ़त बना लिया। यह गोल तिअन्तिण लौ ने किया। पहला हाफ तक स्कोर 1-0 पर रहा। मैच के 34वें मिनट में जापान ने वापसी करते हुए पेनाल्टी कॉर्नर से पहला गोल किया। यह गोल काना उराता ने किया और स्क्रोर 1-1 पर ला खड़ा किया। जापान ने अपना दूसरा गोल 44वें मिनट में किया यह गोल मियू सुजुकी ने किया, तीसरा क्वाटर तक स्कोर 2-1 पर रहा और यह बढ़त जापान ने अंत तक बनाये रखा। इस मैच को जापान ने जीत लिया है।
पांचवे और छठे स्थान के लिए खेला गया मुकाबला काफी सुस्त रहा
मलेशिया पांचवे स्थान पर
इस मैच के पहले पांचवे और छठे स्थान के लिए मलेशिया और थाईलैंड के बीच मैच खेला गया। यह पहला मैच काफी सुस्त रहा। हालांकि मैच के पहले क्वार्टर के पहले मिनट में मलेशिया ने अपना पहला गोल जरूर किया, पर एक गोल के साथ ही पूरा मैच खेल गया। मैच के पहले क्वार्टर के पहले मिनट में ही थाईलैंड की नुरमैजातुल सैफी ने थाईलैंड के खिलाफ पहला गोल किया। पूरे मैच में मलेशिया को कुल 10 पेनाल्टी कॉर्नर मिले। वहीं थाईलैंड को दो पेनाल्टी कॉर्नर का अवसर मिला। इस तरह मलेशिया एक गोल के साथ विजेता बना।
प्लेयर ऑफ द मैच
मलेशियाई खिलाड़ी SYAFI Nurmaizatul को प्लेयर ऑफ द मैच एवं थाईलैंड की खिलाड़ी KHONGWICHIEN Theppawan को राइजिंग स्टार से सम्मानित किया गया।