रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लीग चरण के पांचवें दिन का आखिरी मुकाबला भारत और कोरिया के बीच खेला गया। भारत अपना लीग का यह आखिरी मुकाबला खेलने अंक तालिका के टॉप पर रहने के मकसद से उतरी और इस पर कामयाब भी रही। भारत ने इस मैच को 5-0 से जीता है। इस मैच का लुफ्त उठाने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पंहुचे और भारत को इस जीत की बधाई दी।
बताते चले की मंगलवार को हुए तीसरे मुकाबले में ही भारत की जीत के बाद टीम सेमीफानल में पंहुच चुकी थी। भारत के आलावे चीन, जापान और कोरिया भी सेमीफाइनल खेलेगी।
प्लेयर ऑफ़ द मैच सलीमा टेटे को दिया गया। मौके पर सलीमा ने कहा कि लगातार टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है, टीम में सामंजस्य है। तालमेल के साथ टीम आगे बढ़ रही है।
पेनाल्टी कार्नर
भारत – 4
कोरिया – 1
लीग परिणाम
भारत ने 5 मैच खेला पांचों में जीत दर्ज की।
कोरिया ने 5 लीग मैच खेला 2 जीता एक ड्रा दो में हार।
मिनट टू मिनट……
भारत और कोरिया के बीच खेले गए इस मुकाबले के 6ठे मिनट में संगीता के शानदार पास के बदौलत सलीमा टेटे ने फील्ड गोल दाग भारत का बढ़त कोरिया पर 1-0 पर कर दिया। मैच के पहले क्वाटर तक बढ़त 1-0 पर ही रहा। बता दें कि पहला हाफ तक भारत ने 1-0 से बढ़त बनाये रखा। मैच के 36वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में तब्दील कर स्कोर 2-0 पर खड़ा कर दिया, 36वें मिनट में ही तीसरा शानदार फील्ड गोल सलीमा टेटे ने दाग भारत का स्कोर 3-0 पर कर दिया। नवनीत कौर के शानदार पास के बाद चौथा फील्ड गोल वंदना कटारिया ने 49वां मिनट में किया, पांचवां गोल खेल समाप्ति के मात्र 7 सेकंड पहले नेहा ने फील्ड गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया और इसी के साथ इस मैच को भारत ने जीत लिया।
दर्शकों की भारी भीड़…….
भारत और कोरिया के बीच खेले गए इस लीग मुकाबले को देखने भी काफी संख्या में दर्शक पंहुचे। स्टेडियम के बाहर सैकड़ो दर्शक स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पूरी तरह से भर गया था। पूरा स्टेडियम भारत माता की जय और वंदे मातरम की गूंज से गूंज रहा था।
भारत के अलावा चीन, जापान और कोरिया की टीमें भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना कोरिया से जबकि जापान के सामने चीन की चुनौती होगी।