रांची
टीम sportsjharkhand.com |
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लीग चरण का दूसरा मुकाबला चीन और जापान के बीच खेला गया। बताते चलें कि जापान और चीन दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आज खेले गए सभी मैच लीग चरण का आखिरी मुकाबला है। लीग चरण के इस मैच को चीन ने 1-0 से जीत लिया।
पेनाल्टी….
जापान-2
चीन-4
लीग परिणाम
चीन ने अब तक 5 मुकाबले खेले जिसमें 3 जीता 2 हारा
जापान ने अब तक 5 मुकाबले खेले जिसमें 3 जीता 2 हारा
मिनट टू मिनट….
पांचवे दिन के दूसरे मुकाबले में चीन और जापान के बीच चल रहे मुकाबले के 8वें मिनट में चीन ने जापान को पेनाल्टी कॉर्नर के जरिये पहला गोल दागा। यह गोल चीन की ओर से बिंगफेंग गु ने मारा। मैच के पहले हाफ के पहला क्वाटर तक तक स्क्रोर 1-0 पर रहा और यह बढ़त मैच के पहले हाफ तक रहा और ये स्कोर मैच के अंतिम मिनट तक रहा। इस मैच को चीन ने 1-0 से जीत लिया।
हालांकि ये दोनों टीम सेमीफाइनल खेलेगी।