रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के तीसरे दिन लीग मैच का दूसरा मुकाबला थाईलैंड और जापान के बीच खेला गया। बताते चलें कि इस चैंपियनशिप में थाईलैंड अब तक एक भी मैच नहीं जिता है। जबकि जापान लगातार दो मैच जीत कर आत्मविश्वास के साथ लीग का अपना तीसरा मैच भी खेला।
मिनट टू मिनट…..
थाईलैंड और जापान के बीच मुकाबले के पहले क्वार्टर तक दोनों टीम गोल करने में असफल रही। दूसरे क्वाटर के 29वें मिनट में जापान की टोरियामा मै ने एक गोल कर स्कोर 1-0 पर ला खड़ा किया। पहला हाफ का मैच 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुई। दूसरे हाफ और मैच के 34वें मिनट में जापान ने ओर एक गोल किया स्कोर 2-0 पर पंहुचा, यह गोल कप्तान नागई यूरी ने दागा। फिर जापान को 36वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस मौके को उराता काना ने भुनाते हुए तीसरा गोल दागा। एक तरफा इस मुकाबले में जापान हावी दिखा और 50वें मिनट में फुजिबयाशी चिको ने गोल दाग स्कोर 4-0 कर दिया।
इस मुकाबले में जापान को
9 पेनाल्टी कॉर्नर मिला।
और थाईलैंड को 1
लीग परिणाम
जापान ने अब तक तीन मुकाबले खेले, तीनों जीते
थाईलैंड ने खेला तीन मुकाबला
तीनों मैच हारे।