रांची टीम sportsjharkhand.com |
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को अपने आंतरिक गतिरोध दूर करने के लिए दिसंबर 2022 तक का वक्त मुकर्रर किया है। IOC की एक्जीक्यूटिव बोर्ड (EB) ने IOA की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के बाद निर्णय लिया कि समस्या के समाधान के लिए 27 सितंबर को सभी पक्षों के साथ बैठक होगी। IOC ने इस बैठक के लिए NOC के साथ संबंधों को देखने वाले एसोसिएट डायरेक्टर जेर्मे पावे को जिम्मेवारी सौंपी है। इसके बाद IOA दिसंबर 2022 तक अगर अपने चुनाव संपन्न नहीं करा पाता है तो साल के अंत में होनेवाली IOC की एक्जीक्यूटिव बोर्ड IOA पर बैन लगा देगी। IOC ने मई 2023 में बॉम्बे में होनेवाली IOC की बैठक को भी सितंबर/अक्टूबर 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया है।
IOA महासचिव को IOC ने किया अधिकृत
IOC अब IOA में किसी भी “अंतरिम/कार्यकारी अध्यक्ष” को नहीं मानती है और उसने साफ किया कि किसी भी तरह के संवाद के लिए IOA महासचिव राजीव मेहता ही अधिकृत होंगे। महासचिव IOA की एक्जीक्यूटिव कमिटी और जेनरल असेंबली के साथ संवाद स्थापित करते हुए दिसंबर तक ओलंपिक चार्टर के हिसाब से चुनाव कराना सुनिश्चित करेंगे।