रांची।
टीम sportsjharkhand.com |
10 सितंबर से 21 अक्टूबर तक रांची के खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा। 6 राज्यों के 140 खिलाड़ी युवा कबड्डी सीरीज मानसून सत्र के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। रांची के इस स्टेडियम में कुल 124 मैच खेले जाएंगे.
गौरतलब है कि युवा कबड्डी सीरीज का समर सत्र का आयोजन 2022 के जून-जुलाई महीने के बीच जयपुर में हुआ था और इसी टूर्नामेंट का मानसून सत्र 10 सितंबर से रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हो रहा है। यह टूर्नामेंट 42 दिनों तक चलेगा। इस बीच 140 खिलाड़ी कबड्डी के दंगल में शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान 123 मैच खेले जाएंगे। कुल 10 टीमें इस प्रतियोगिता का हिस्सा है। 6 राज्यों की सीरीज में झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीम प्रदर्शन करेगी।
प्रेसवार्ता में मिली जानकारी
इस सत्र के आयोजन समिति के निदेशक विकास गौतम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। रनर टीम को 10 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर उपविजेता टीम को 5 लाख रुपये का इनामराशि और मेडल के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। चौथे स्थान के विजेता को 2 लाख रुपये इनाम राशि दिए जाएंगे। सभी मैचों में हिस्सा लेने वाले जीते हुए खिलाड़ियों को भी इनाम राशि दी जाएगी। सभी राउंड में खिलाड़ियों को कुछ न कुछ इनाम राशि दी जाएगी।
10 टीमें ले रही है हिस्सा
हरियाणा से 4 टीमें हिस्सा ले रही है। यूपी से दो टीमें है। राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, और झारखंड से एक एक टीमें भाग लेंगी। 4 भाग में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। 20 कोच, 23 रेफरी के देख रेख में यह टूर्नामेंट आयोजित हो रही है।