रांची/नई दिल्ली |
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) में आसन्न चुनाव से पहले अदालती पेंच के बीच अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बात्रा और महासचिव राजीव मेहता आधिकारिक ईमेल पर कब्जे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। वहीं विभिन्न खेल संघों व कई पदाधिकारियों को खुद को IOA अध्यक्ष बता फर्जी ईमेल भेजने के मामले में नरेंद्र ध्रुव बात्रा ने दिल्ली पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल अध्यक्ष व महासचिव जहां अदालत में एक-दूसरे के पर कुतरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसी बीच ईमेल पर कब्जे को लेकर दोनों एक-दूसरे को निपटाने में जुट गए हैं। sportsjharkhand.com को जानकारी मिली है कि अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बात्रा IOA के आधिकारिक ईमेल के पासवर्ड नहीं मिलने से नाराज़ हैं। IOA में बहुमत का दावा कर दोनों पक्ष एक-दूसरे को निपटाने में जुटे हैं।

