रांची/दिल्ली |
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हॉकी के पैसे को निजी कार्य के लिए उपभोग किये जाने के मामले में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) सह अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ (FIH) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बात्रा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। CBI ने आवेदन मिलने के बाद प्रारंभिक जांच में मिले सबूतों के आधार पर प्रिलिमिनरी इन्क्वारी (PE) दर्ज कर ली है। जानकारी मिली है कि PE दर्ज करने से पहले नरेंद्र बात्रा एवं कई अन्य लोगों से CBI के अधिकारियों ने पूछताछ भी की थी। एजेंसी को मिली शिकायत में बताया गया है कि नरिंदर बत्रा ने हॉकी के लिए दिये गये 35 लाख रुपये का खर्च अपने लिए व्यक्तिगत संसाधनों को जुटाने में किया है। बात्रा को विस्तृत पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई के हेड ऑफिस में बुलाया गया है। एजेंसी ने इसके लिए नरिंदर बत्रा को बाकायदा सम्मन भी जारी किया है।
35 लाख रुपये से जुड़ा है मामला
CBI सूत्रों के अनुसार हॉकी इंडिया के 35 लाख रुपये नरेंद्र बात्रा के निजी कार्य के लिए उपभोग किये जाने के सबूत मिलने के बाद ही PE दर्ज की गई है। PE के बाद जांचोपरांत मिलनेवाले तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है।