मोरहाबादी मैदान में 13 व 14 फरवरी को चौथी अंतरराष्ट्रीय व 8वीं राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता को रांची जिला प्रशासन की ओर से सशर्त आयोजन की सहमति मिल गई है। केन्द्रीय खेल मंत्रालय व विदेश मंत्रालय से प्रतियोगिता के आयोजन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि ये प्रतियोगिता ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता होगी इसके बावजूद कोविड गाइडलाइंस और टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे एथलीट इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टूर्नामेंट में जज की भूमिका निभाने के लिए स्लोवाकिया के मार्टिन स्क्राबा, स्वीटजरलैंड के फ्रेडरिक बियांची पास्तोरी व रोमानिया के एलेक्जेंडू्र निकोल स्टीफन 12 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगे।
एसबीआइ बना टाइटल स्पांसर
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एसबीआइ टाइटल स्पांसर की भूमिका निभाने को तैयार हो गया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसबीआइ के एजीएम एसएमइ मनीष कुमार व एजीएम जेनरल बैंकिंग संजय कुमार भगत ने इसकी घोषणा की। पता हो कि पिछले वर्ष भी प्रतियोगिता के आयोजन मंे एसबीआइ ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी
प्रतियोगिता का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 13 फरवरी की सुबह 6 बजे पुरूष वर्ग का 20 किलोमीटर ओलंपिक क्वालीफायर व सुबह 6.15 बजे से महिला वर्ग का 20 किलोमीटर ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन होगा। 14 फरवरी को 5.30 बजे मास वॉकिंग, 6 बजे 35 किलोमीटर पुरूष वर्ग का वर्ल्ड कप क्वालीफायर, 6.05 मिनट 35 किलोमीटर महिला वर्ग का वर्ल्ड कप क्वालीफायर। 6.30 बजे से 50 किलोमीटर पुरूष वर्ग के मुकाबले जबकि सुबह 10 बजे 10 किलोमीटर बालक व व 10.15 बजे 10 किलोमीटर बालिका वर्ग के वॉक मुकाबले होंगे। 11.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।