भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में झारखंड के शाहबाज़ नदीम को खेलने का मौका मिला है। नदीम का ये दूसरा टेस्ट मैच होगा, इससे पहले नदीम रांची के JSCA स्टेडियम में 19-23 अक्टूबर 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण कर चुके हैं। नदीम भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलनेवाले 296वें क्रिकेटर हैं। नदीम के दूसरे टेस्ट मैच खेलने को लेकर उनके गृहनगर धनबाद के साथी खिलाड़ियों व क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नदीम के लिए दूसरा टेस्ट खेलना भी पहले की तरह सरप्राईज़िंग रहा। वे टीम में स्टैंड बाई के रूप में शामिल किए गए थे लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली। नदीम टेस्ट मैच शुरू होने से लगभग दो घंटे पहले टीम के टीम के साथ जुड़े। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच से करीब दो घंटे पहले इस बात की जानकारी दी थी कि चोटिल अक्षर पटेल की जगह शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में चुना गया है।