रांची टीम sportsjharkhand.com |
गैर मान्यताप्राप्त प्रतियोगिता के आयोजन के आरोप में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन (KIO), विश्व कराटे संगठन (WKF) व एशियन कराटे संगठन (AKF) का लोगो लगाने के आरोप में KIO ने भारतीय मार्शल आर्ट्स अकादमी (IMAA) के तकनीकी निदेशक सुनील किस्पोट्टा को सस्पेंड कर दिया है। सुनील किस्पोट्टा को 7 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि अब वे KIO, WKF व AKF के लोगो व प्रतीक चिन्हों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। किस्पोट्टा अगर सात दिनों के अंदर जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा सकती है। इस निमित्त एक पत्र सुनील किस्पोट्टा को ईमेल के जरिए शुक्रवार को KIO के महासचिव संजीव कुमार जांगरा की ओर से प्रेषित किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
रांची में सुनील किस्पोट्टा द्वारा 25 व 26 जून को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सुनील किस्पोट्टा ने प्रतियोगिता के आयोजन से पहले स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड (SKAJ) और रांची जिला से जरूरी अनुमति नहीं ली थी। इसी को आधार बनाते हुए SKAJ की ओर से शिकायत 7 जुलाई को की गई थी। जिसपर 8 जुलाई को कार्रवाई हो गई है।


“जिला व राज्य इकाई से बातचीत चल ही रही थी। वरीय पदाधिकारियों से बातचीत के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में रहूंगा।”
सुनील किस्पोट्टा
तकनीकी निदेशक IMAA
शोतोकान कराटे डो
फेडरेशन ऑफ इंडिया से झारखंड के चार प्रशिक्षक निष्कासित
शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) के नियमों के प्रतिकूल कार्य करने के आरोप में प्रशिक्षक भोला ओहदार, सुदीप कुमार शाहदेव, मनीष कुमार भगत व ओंकार पासवान को संस्था से निष्कासित कर दिया गया है। ये जानकारी SKFI के चीफ इंस्ट्रक्टर शिहान मानस सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

