रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हॉकी, तीरंदाजी के बाद अब फुटबॉल को लेकर भी संभावनाएं तलाशी जा रही है, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नवसृजित स्वीकृत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फुटबॉल के लिए बालक और बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के योग्य खिलाड़ियों को चयनित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फुटबॉल के लिए गुमला, चाईबासा, दुमका, गढ़वा, हजारीबाग के बाद रांची में शुक्रवार को चयन प्रक्रिया सुबह से शुरू हुई।
राज्य सरकार के खेल विभाग और साई के मापदंड के तहत चयन प्रक्रिया हो रही है। बताते चलें कि इस ट्रायल में हर प्रक्रिया से गुजरने के बाद 32 बालक और 32 बालिका खिलाड़ियों का चयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए होगा। विभिन्न जिलों में अब तक 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। प्रतिभागियों के बीच कई चरण के टेस्ट आयोजित किए गए हैं। अंतिम रूप में चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागियों को कई चरण की प्रक्रिया से होते हुए गुजरना पड़ रहा है। बैट्री टेस्ट और स्किल टेस्ट लिया जा रहा है, बैट्री टेस्ट के अन्तर्गत ऊंचाई, वजन, 30 मीटर ,10 मीटर गुणा 6 सटल रनिंग, बॉल थ्रो, 800 मीटर, वर्टिकल जंप, स्किल टेस्ट के अंर्तगत ड्रिबलिंग, जैगलिंग, बॉल कंट्रोलिंग, विथ बॉल रनिंग एंड टर्निंग, विथ बॉल जिग जैग मूवमेंट, मैच सिचुएशन गेम्स समेत कई तरह के टेस्ट पास करना अनिवार्य है। राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी इस सेंटर में एंट्री के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।
चाईबासा में लगभग 260 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, गुमला में 265 प्रतिभागियों ने भाग लिया, दुमका में 370 जबकि गढ़वा में 170 प्रतिभागी इस सेंटर में एंट्री के लिए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है।
शुक्रवार को रांची में विभिन्न चरण के चयन प्रक्रिया शुरू हुई है, अब तक बालक – बालिका मिलाकर एक सौ प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है प्रतिभागी रांची के विभिन्न क्षेत्रों से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे हैं, जिनका टेस्ट जारी है।