रांची
टीम sportsjharkhand.com |
आज रविवार को हटिया से झारखंड वॉलीबॉल टीम पुडुचेरी के केराईकेल में आयोजित 36वीं फेडरेशन कप सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई है।
गौरतलब है झारखंड वॉलीबॉल संघ की वॉलीबॉल टीम ने 71वें सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहली बार फेडरेशन कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता और गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने की पात्रता हासिल की है।
पुरुष वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी
अविनाश, रजत, आल्विन, अल्ताफ, नजीम, दिलशिन, विग्नेश, रहमान, संदीप, देवाशीष, अंकित, शादिम,स्निफर तथा मनीष तिग्गा।
जबकि मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अमरजीत सिंह खरे और प्रशिक्षक के तौर पर विश्वजीत नन्दी एवं संजय गुप्ता ने टीम के साथ प्रस्थान किया।