रांची
टीम sportsjharkhand.com |
22 दिसंबर को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित हजारीबाग के जिला खेल पदाधिकारी (DSO) उपवन बाड़ा का निलंबन समाप्त कर दिया गया है। विभागीय मंत्री हफीजुल हसन की अनुमति के पश्चात 102 दिन बाद निलंबन मुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया है। उपवन बाड़ा को हजारीबाग की जगह लोहरदगा का DSO बनाया गया है। पता हो कि लोहरदगा के DSO का प्रभार अभी तक लातेहार के DSO शिवेंद्र सिंह के पास था। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।