रांची/खूंटी |
खूंटी जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष तथा सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर देश का नाम रौशन करनेवाली महिला हॉकी ओलंपियन निक्की प्रधान को ध्यानचंद खेल रत्न या अर्जुन पुरस्कार देने का आग्रह किया है। दिलीप मिश्रा ने पत्र में निक्की की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए आग्रह किया है कि खूंटी जैसे पिछड़े जिले के हेसेल, मुरहू की रहनेवाली निक्की प्रधान को पुरस्कार मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। दिलीप मिश्रा ने लिखा है कि निक्की सभी अहर्ता पूरा करती हैं इसलिए उन्हें देश का सर्वोच्च खेल सम्मान या अर्जुन पुरस्कार दिया जाए। राष्ट्रपति भवन को ईमेल के जरिए बुधवार को ही आग्रह पत्र भेज दिया गया था। गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खूंटी में थीं और इस दौरान दिलीप मिश्रा ने प्रयास किया की आग्रह पत्र की हार्ड कॉपी महामहिम तक पहुंच जाए लेकिन ऐसा संभव हो न सका। इसके बाद दिलीप मिश्रा ने पत्र की हार्ड कॉपी को निबंधित डाक से राष्ट्रपति भवन भेज दिया है।
“खूंटी जैसे पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्र से दो दो बार ओलंपिक तक भारत का परचम लहरानेवाली निक्की प्रधान पुरस्कार डिजर्व करती हैं, इसलिए मैंने आग्रह पत्र लिखा है। मुझे पूरा विश्वास है कि निक्की को उसके मेहनत का फल जरूर मिलेगा” – दिलीप मिश्रा